Thursday, March 08, 2012

जलादों दुर्गुणों को भगाओ प्रमाद l जगाओ जीवन में सत्याग्रही प्रहलाद ll

This post dedicated to occasion of Holi. Thanks to my friends Milind Shah & Gaurang Patel for forwarding this content.


होली की शुभ-कामना


होली यह दुनिया के सबसे पहले सत्याग्रही (सत्य का आग्रह रखने वाला) प्रहलाद को याद करने का दिन है| प्रहलाद वह जिसने विकट परिस्थितियों मैं भी इश्वरके अस्तित्वका सत्य छोड़ा नहीं, अपने पिता के हर जुल्म के सामने अपनी असत्य से भरी ज़िन्दगी को ठुकराकर सत्य का साथ देनेवाली मौत को गले लगाना पसंद किया...|

उसके पिता हिरन्यकश्यप ने प्रहलाद के अन्दर रहे हुए इश्वर के सत्य को मारने की बार-बार कोशिश की, लेकिन वो नाकामियाब रहा|

ये कथा हम सभी के जीवन का आयना है|

हम सभी के अंदर हिरन्यकश्यप नाम का राक्षश बैठा हुआ है, बुरे विचार, बुरी आदत, दुर्गुण बनकर... और ख़ुशी की बात यह है की हम सभी के अंदर वो प्रहलाद भी छुपा हुआ है, अच्छे विचार, अच्छी आदतें, सद-गुण के रूप में| जरुरत है नर-सींह बनकर, बुरे विचार, बुरी आदत, दुर्गुणों पर संयम लाने की, प्रहलाद अपने आप प्रगट होगा क्योंकि... 

"Every soul is potentially divine " - Swami Vivekanand.

कहते है न की जब राक्षश के घर प्रहलाद पैदा होता है तब भगवान् अवतार लेता है|

धरती पर पाप बढेगा तब भगवान नहीं आयेगा... बढ़ते पाप के बीच भी हमारे अंदर रहे हुए प्रहलाद को मिलने, मदद करने भगवान निचे आता हैं|

जलादों दुर्गुणों को भगाओ प्रमाद
जगाओ जीवन में सत्याग्रही प्रहलाद|  

!! SHUBHAM HOLI !! 



No comments: